शनिवार, 27 अक्टूबर 2007
हनीमून पर बीवी की टांग तोड़ी
सॉल्ट लेक सिटी। हनीमून की यादें तो ताउम्र सहेजकर रखने के लिए होती हैं। लेकिन कभी-कभी हनीमून दुःस्वप्न में भी बदल जाता है। यही हुआ एक दुल्हन के साथ जिसे टांग तुड़वाकर अपने हनीमून की भारी कीमत चुकानी पड़ी।
अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी में पिछले सप्ताह ऐसा ही वाकया सामने आया, जब मामूली कहा-सुनी से गुस्साए पति महोदय ने अपनी पत्नी के ऊपर कार ही चढ़ा दी। हनीमून के ख्वाब आंखों में संजोए बेचारी पत्नी को अब अस्पताल में दिन काटने पड़ रहे हैं और पति महोदय जेलखाने में हैं।
जेम्स ऑल्वाइन और केटी माटिडेल का ब्याह चार मार्च को हुआ था, जिसके बाद दोनों हनीमून पर रवाना हो गए। इसी दौरान वे हाईलैंड ड्राइव पर सफर कर रहे थे कि किसी मामूली बात पर दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई। नाराज केटी कार से नीचे उतरी और पैदल ही आगे चल पड़ी।
जेम्स को उसकी यह हरकत बेहद नागवार गुजरी और उसने पीछे से कार केटी के ऊपर चढ़ा दी। बदनसीब केटी पड़ोस के खेतों में गिरी और उसे पता चला कि उसकी टांग टूट चुकी है।
वैसे पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी बेहद बदमिजाज हैं और शादी से पहले भी वे अन्य लोगों के साथ झगड़े के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
very good
एक टिप्पणी भेजें